सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
HighLights
बॉक्स ऑफिस पर छाई सितारे जमीन पर
छठे दिन कर डाली शानदार तरीके से कमाई
आमिर खान की मूवी ने छोड़ी अपनी छाप
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर अपनी रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लेगी। अब तक कमाई के मामले में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार छाप छोड़ी है और वीक डे में भी इसके धुआंधार कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रिलीज के छठे दिन एक बार फिर से सितारे जमीन पर ने अपनी बेहतरीन कमाई की लय को बरकरार रखा है और हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया है। आइए एक नजर फिल्म की इनकम के ताजा आंकड़ों पर डालते हैं।
यह विडियो भी देखें
छठे दिन चमके आमिर खान के सितारे
एक दिन बाद सितारे जमीन पर की रिलीज को पहला हफ्ता पूरा हो जाएगा। अब तक इस मूवी ने कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। जिसके चलते हर रोज सितारे जमीन पर बेहतरीन तरीके से कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। रिलीज के छठे दिन भी आमिर खान के सितारे चमके हैं और मूवी ने हैरान करने वाला बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सितारे जमीन पर का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 करोड़ रहा है।

जोकि बीते दिनों की तुलना में ज्यादा अंतर वाला नहीं लग रहा है। पिछले तीन दिनों से ये मूवी लगातार 8 या उससे ज्यादा करोड़ का निरंतर कारोबार कर रही है, जो ये साबित करने के लिए काफी है कि फैंस के आमिर की फिल्म का खुमार वाकई सिर चढ़कर बोल रहा है। छठे दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब सितारे जमीन पर का नेट कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 10.70 करोड़
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
चौथा दिन- 8.50 करोड़
पांचवां दिन- 8.60 करोड़
छठे दिन- 8 करोड़
टोटल कलेक्शन- 82.40 करोड़
इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक सितारे जमीन पर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई करके दिखाई है। ये आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सच में इस मूवी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
-1750857659632.webp)