पिंक स्कर्ट-टॉप में उर्मिला मातोंडकर (फोटो-इंस्टाग्राम)
HighLights
अभिनेत्री ने नई तस्वीरों से किया हैरान
एक्ट्रेस ने कम कर लिया काफी वजन
टोन्ड लुक देख फैंस ने किए कमेंट्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उर्मीला (Urmila Matondkar photos) ने एक समय अपनी आदाकारी से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। भले ही अभिनेत्री लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं।
नई तस्वीरों में दिखा जबरदस्त लुक
हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीरे शेयर की जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह ये है कि अभिनेत्री बहुत ही अलग लग रही हैं और लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। इन तस्वीरों में उर्मिला बहुत ही पतली और काफी यंग दिख रही हैं। कोई नहीं कह सकता कि वह 51 साल की हैं।
यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: 'पति से नहीं हट रही नजरें...' Housefull 2 एक्ट्रेस Shazahn Padamsee ने रचाई शादी, वायरल हो रही फोटोज
उर्मिला ने लिया सर्जरी का सहारा?
हालांकि, नेटिजन्स को लगता है कि या तो उर्मिला ने तस्वीरों के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया है, या उन्होंने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल किया है, या फिर सर्जरी करवाई है।

यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, "या तो यह उनके चेहरे पर किया गया 10 जीबी AI का काम है या 10 किलो ओज़ेम्बिक। एक और नेचुरल ब्यूटी आर्टिफिशियल शो ऑफ की भेंट चढ़ गई।
लोग हुए फोटोज से निराश
एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "उन्होंने अपने चेहरे पर क्या कर लिया है????" एक और प्रशंसक ने टिप्पणी की, "आप अपनी तरह नहीं दिखतीं... आपने अपने चेहरे पर इन सर्जरी के पीछे अपना प्राकृतिक आकर्षण खो दिया है, पुराने दिनों में आप जो थीं, उसके लिए आपसे प्यार करता था।"
