देश के 10 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी। फाइल फोटो
HighLights
मौसम विभाग ने 10 राज्यों मे जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
यूपी के 14 जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार।
दिल्ली में अदले 36 घंटों में आ सकता है मानसून।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून ने पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग (Monsoon Update) ने बीते दिन ही दिल्ली में मानसून की एंट्री की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हो गई है।
मौसम विभाग ने 9 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं देश भर में आज कैसा मौसम रहने वाला है?
10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
