Gold Rate Today: महंगा हो गया सोना, लगातार दूसरे दिन बढ़ी कीमतें, चेक करें आज के ताजा भाव

Dinesh
0

 

gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price,

आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 450 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 02, 2025 19:19 IST, Updated : Jul 02, 2025 19:19 IST
Photo:INDIA TVबुधवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई

Gold Price Today: अमेरिकी टैरिफ को लेकर नई चिंताओं के बीच जबरदस्त खरीद के चलते बुधवार को सोना एक बार फिर महंगा हो गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बताते चलें कि आज लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले, मंगलवार को सोने की कीमत 1200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 450 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को ये 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा।

-ADVERTISEMENT-

चीन और तुर्की के केंद्रीय बैंकों ने की सोने की जबरदस्त खरीदारी

नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के एफएक्स एवं जिंस प्रमुख, अभिलाष कोइकरा ने कहा, ‘‘जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हाल ही में जून के उच्च स्तर से गिरावट के साथ ईरान-इजराइल युद्धविराम के बाद भू-राजनीतिक जोखिम में कमी आई है। केंद्रीय बैंकों ने जून में 50 टन से ज्यादा सोना खरीदा, जिसका नेतृत्व चीन और तुर्की ने किया, जबकि खासकर यूरोप में व्यापार तनाव के बीच, गोल्ड ईटीएफ में नए सिरे से निवेश देखा गया।’’ 

सोने की कीमतों में अचानक क्यों आई तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर और व्यय कटौती विधेयक के राजकोषीय निहितार्थों को लेकर चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग से सोने में तेजी आई है।’’ वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,342.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘नए व्यापार तनाव के बीच सोना 3,350 डॉलर के स्तर के आसपास स्थिर बना हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे व्यापार भागीदारों पर जवाबी शुल्क दरों के लिए नौ जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहे हैं और इसमें देरी नहीं करेंगे।’’

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)